पूर्वोत्तर दौरे पर जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मानव सेवा की कई परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 29 जून। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल इंडिया (JCI India) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस अंकुर झुनझुनवाला अपने दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। यह दौरा संगठन की नेतृत्व विकास, उद्यमिता प्रशिक्षण और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र जोन 25 के अंतर्गत आता है, और यह दौरा इस जोन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
इस दौरे के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने वाली विभिन्न पहलों की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल (सीए), जोन 25 की अध्यक्ष जेएफएफ गुंजन हरलालका, जेडवीपी सुमीत पोद्दार, प्रोटोकॉल अधिकारी जेसी राहुल चमड़िया, जोन निदेशक प्रबंधन जेसी सीए पूजा जैन सहित जोन 25 के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्कूलों और गांवों को गोद लेने, वंचित युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने, और दूरदराज क्षेत्रों में सौर ऊर्जा समाधान लागू करने जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये सभी पहल JCI के वैश्विक मिशन के अनुरूप हैं और पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देती हैं।
गुवाहाटी स्थित जेसीआई के विभिन्न चैप्टरों द्वारा आयोजित जनकल्याण परियोजनाओं में शामिल हैं:
• उजानबाजार में JCI प्रिंसेस
• वशिष्ठ में JCI गुवाहाटी अचीवर्स
• राजगढ़ में JCI पाथफाइंडर्स
• धीरेनपाड़ा में JCI हुनर
• साउकुची में JCI एंजेल्स
• उलुबाड़ी में JCI दिसपुर कैपिटल
इन चैप्टरों की परियोजनाएं युवाओं को सशक्त बनाने, सामाजिक समानता को प्रोत्साहित करने और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हैं।
इसके अलावा, होटल राजमहल में आयोजित मल्टी एलओ मीट, एलओ प्रेसिडेंट्स मीट, कॉफी विद जेडजीबी, जेकोम और जेएसी मीट में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाग लिया और स्थानीय पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष झुनझुनवाला का यह दौरा न केवल विभिन्न परियोजनाओं के महत्व को दर्शाता है, बल्कि सामूहिक प्रयासों और नवाचार के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करने के JCI के मूल मंत्र को भी साकार करता है।