बोकाखात में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ‘सृजन शाखा’ का गठन, युवतियों को समाज से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल

थर्ड आई न्यूज़
बोकाखात, 30 जून।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, असम प्रदेश द्वारा युवा वर्ग की महिलाओं को समाज से जोड़ने, उनकी नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘सृजन शाखा’ की स्थापना की गई है। यह शाखा विशेष रूप से 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग की युवतियों के लिए होगी, जो संगठन को नई ऊर्जा, विचार और दृष्टिकोण प्रदान करेगी।
इसी कड़ी में असम प्रदेश की तीसरी ‘नव शक्ति सृजन शाखा’ का गठन बोकाखात में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पहल नई पीढ़ी को सामाजिक मंच से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन तोदी, शाखा अध्यक्ष अजीता जालान और प्रांतीय बाल विकास प्रमुख अनीता अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। शाखा में कुल 28 उत्साही युवतियों को सदस्यता दी गई, जिनका पारंपरिक फुलाम गमछा और बैज द्वारा स्वागत किया गया।
नवगठित टीम में पूजा अग्रवाल को अध्यक्ष, सोनम पोद्दार को सचिव और कनिका अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा —
“नई पीढ़ी की सोच और जोश से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।”
उन्होंने सभी सदस्यों को संगठन की औपचारिक शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू ने वीडियो कॉल के माध्यम से टीम को शुभकामनाएं भेजीं।
इस शाखा के गठन में प्रांतीय बाल विकास प्रमुख अनीता अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह आयोजन सफल हो पाया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन शाखा सचिव रीना जालान ने किया।
सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी उपस्थितजनों के लिए स्नेह भोज (अल्पाहार) की व्यवस्था की गई।