लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के साथ समाज सेवा के लिए संकल्पबद्ध हुआ क्लब

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की वर्ष 2025–26 की नई कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह आज भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1 मनोज भजनका मुख्य अतिथि और वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ अनेक लायन गणमान्यजन एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम ने उत्साहपूर्ण वातावरण प्राप्त किया।
समारोह की शुरुआत वार्षिक आम बैठक से हुई, जिसमें क्लब को सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सचिव राहुल तुलस्यान ने वर्ष भर की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने वित्तीय विवरण साझा किया।
मनोज भजनका ने दीपक भजनका को नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सुमित हिसारिया को सचिव तथा राकेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। साथ ही दो नव नामित सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराई गई।
मुख्य अतिथि मनोज भजनका ने क्लब द्वारा अब तक किए गए समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि —
“क्लब के सदस्यों ने अनुकरणीय कार्य किए हैं और भविष्य में भी ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होंगे।”
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक भजनका ने अपने संबोधन में कहा —
“लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास, नवाचार और सेवा भाव को साथ लेकर चलना होगा। क्लब में सक्रियता बनाए रखना, नए सदस्य जोड़ना और जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना हमारी प्राथमिकता होगी।”
निवर्तमान अध्यक्ष संदीप भजनका ने अपने कार्यकाल के दौरान सक्रिय रहे सदस्यों को सम्मानित किया। “लायन ऑफ द ईयर” का पुरस्कार राहुल तुलस्यान को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने कहा —
“लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड ने सदैव समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसी भावना को बनाए रखते हुए हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सदस्यों और उनके परिवारजनों के लिए भव्य भोज एवं पुल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसने आयोजन को उत्सवपूर्ण समापन प्रदान किया।
यह जानकारी क्लब की जनसंपर्क अधिकारी जया पारीक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की।