सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य : चेतना लेडीज क्लब ने भूतनाथ श्मशान घाट को भेंट की लकड़ी काटने की मशीन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । समाज सेवा के क्षेत्र में सतत सक्रिय चेतना लेडीज क्लब ने आज एक और अनुकरणीय पहल करते हुए भूतनाथ श्मशान घाट में लकड़ी काटने की अत्याधुनिक मशीन दान की। यह मशीन विशेष रूप से उन मृत देहों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार में सहायक सिद्ध होगी, जो लावारिस अवस्था में अथवा वृद्धावस्था के कारण श्मशान घाट तक पहुंचती हैं।
ज्ञात हो कि भूतनाथ श्मशान घाट द्वारा ऐसे शवों का नि:शुल्क अंतिम संस्कार किया जाता है, जिसमें बड़ी मात्रा में लकड़ी और मानव श्रम की आवश्यकता होती है। दान की गई यह मशीन इस प्रक्रिया को अधिक कुशल, त्वरित और व्यवस्थित बनाएगी, जिससे मानव श्रम की आवश्यकता घटेगी, संसाधनों की बचत होगी और व्यवस्था अधिक सुचारु बनेगी।
इस परियोजना के उद्घाटन अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ममता हरलालका , सचिव स्वेता सोमानी और कोषाध्यक्ष मीना मोर सहित क्लब की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं।
क्लब की ओर से साझा किए गए वक्तव्य में कहा गया—
“हमारा विश्वास है कि मानवता की सेवा ही सबसे श्रेष्ठ कार्य है। अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्यों में सहायता कर हम न केवल समाज की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि हर जीवन को सम्मानपूर्वक विदा देने का संकल्प भी निभा रहे हैं।”
चेतना लेडीज क्लब विगत वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय है। क्लब का प्रत्येक प्रयास समाज में सार्थक और सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से किया जाता है।