
मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा का सेवा संकल्प : थैलेसीमिया पीड़ित को रक्त व आर्थिक सहयोग प्रदान
गुवाहाटी, 10 जून। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा गोद लिए गए 25 थैलेसीमिया पीड़ितों में से एक लीटन कलिता को आज मारवाड़ी हॉस्पिटल में आवश्यक रक्त प्रदान किया गया। साथ ही, सम्मेलन की ओर से आर्थिक सहायता भी दी गई, जो सेवा, करुणा और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है। यह सेवा कार्य समिति संयोजक बजरंग…