
‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा माहेश्वरी भवन, प्रभु श्रीराम के प्राकट्य की लीलाओं पर भावविभोर हुए श्रद्धालु
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी, 31 जुलाई। श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस माहेश्वरी भवन का पावन सभागार “भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी…” की स्तुति से गूंज उठा। व्यासपीठ पर आसीन पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज ने भावभरे शब्दों में गोस्वामी तुलसीदास जी के प्राकट्य से लेकर श्रीरामचरितमानस की रचना तक की…