राजकुमार तिवाड़ी को पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय अनुशासन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी ।पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कार्यकारिणी की हाल ही में खारूपेटिया में आयोजित पहली बैठक में राजकुमार तिवाड़ी को प्रांतीय अनुशासन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति सम्मेलन के संविधान की धारा 23(क) के तहत की गई, जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद कुमार लोहिया द्वारा प्रस्तावित नाम पर कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की।
राजकुमार तिवाड़ी एक अनुशासित, अनुभवी एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो विगत कई वर्षों से संगठन के विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने प्रांतीय ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई है।
प्रांतीय अनुशासन समिति का प्रमुख नियुक्त किए जाने पर तिवाड़ी ने संगठन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करेंगे।
यह नियुक्ति संगठन के अनुशासनात्मक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी तथा भविष्य में संगठनात्मक मर्यादाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी ।