ब्लाइंड स्कूल में कक्षाएं व शौचालय नवीनीकृत, जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स की ‘अंतर दृष्टि 2.0’ परियोजना का शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 1 जुलाई। वशिष्ठ स्थित ब्लाइंड स्कूल में जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स द्वारा ‘अंतर दृष्टि 2.0 – विजन बियॉन्ड साइट’ नामक सामुदायिक सेवा परियोजना का उद्घाटन जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर जेसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए शुभम अग्रवाल तथा जोन 25 की अध्यक्ष गुंजन हरलालका विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्लब द्वारा नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने सभी सदस्यों को सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेश्मा अग्रवाल ने बताया कि ‘अंतर दृष्टि 2.0’ परियोजना के अंतर्गत स्कूल की कक्षाओं एवं शौचालयों का पूर्ण नवीनीकरण कराया गया है, ताकि नेत्रहीन विद्यार्थियों को बेहतर और स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि यह केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि एक अधिक समावेशी और संवेदनशील समाज के निर्माण की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
परियोजना के अंतर्गत बच्चों और विद्यालय को उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विविध उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में जोन उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष सुमित पोद्दार, सचिव स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष करण अग्रवाल, उपाध्यक्ष (प्रबंधन) श्रेया अग्रवाल, एवं परियोजना संयोजक सिद्धार्थ खेतावत सहित क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।