लायंस क्लब उमंग ने एक ही दिन में किए पाँच सेवा प्रकल्प, समाज सेवा का दिया उत्कृष्ट उदाहरण

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 1 जुलाई। महिलाओं की अग्रणी संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने एक ही दिन में पाँच विविध सेवा प्रकल्पों का आयोजन कर समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय मिसाल पेश की। यह सभी प्रकल्प जिलापाल सीमा गोयनका के मार्गदर्शन व क्लब अध्यक्ष पायल चड्ढा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी सुनिता पारीक ने बताया कि पहला सेवा प्रकल्प राजगढ़ स्थित आईकॉन इंग्लिश स्कूल में संपन्न हुआ, जहां क्लब की ओर से टॉय एंड स्पोर्ट्स लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
दूसरे प्रकल्प के अंतर्गत भरलुमुख स्थित आईएचआर में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु निःशुल्क वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन रितु बंका, सुनिता पारीक, रेनु अग्रवाल, ज्योति खेमका एवं वीणा जसरासरिया के सहयोग से किया गया। इस सेवा में डॉ. दीपक गोयनका, डॉ. निर्मल जैन, डॉ. कंचन मुरारका, रतन गोयनका तथा सैरम इंडिया प्रा. लि. का भी सराहनीय योगदान रहा।
तीसरा सेवा प्रकल्प कुमारपाड़ा स्थित मैडिलैब में सरोज जालान के सहयोग से आरओ वाटर प्लांट की स्थापना कर पूर्ण किया गया, जिससे वहां आने वाले लोगों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
चौथा व पाँचवां प्रकल्प राजगढ़ रोड स्थित गैर सरकारी संगठन उत्साह में संपन्न हुआ, जहां श्वेता चौधरी के सहयोग से आरओ वाटर फिल्टर लगाया गया। इसके अलावा एनजीओ को त्रिप्ति काबरा व कंपना अग्रवाल के सहयोग से एक-एक एयरकंडीशनर, सुनिता पारीक व प्रीति भजनका के सौजन्य से एक-एक कूलर, शीतल जालान द्वारा दो स्टैंड फैन तथा पवन एवं रूपा शर्मा के सहयोग से एक लैपटॉप प्रदान किया गया।
क्लब अध्यक्ष पायल चड्ढा ने बताया कि उत्साह एनजीओ बाल शोषण से पीड़ित बच्चों के अधिकारों के लिए कार्यरत है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सहयोग प्रदान किया गया। इन सभी सेवा प्रकल्पों को सफल बनाने में अध्यक्ष पायल चड्ढा, सचिव स्वाती चौधरी, कोषाध्यक्ष बबीता मौर, रितु बंका, संगीता भड़ेच, प्रतिमा केजरीवाल, सरोज खेतान, अलका वर्मा, शीतल जालान, मधुलिका बंका, नीभा सराफ, कृति अग्रवाल, अनिता गुप्ता, सपना सिंघल, श्वेता चौधरी, संगीता अग्रवाल, निशा जिंदल, पिंकी सुराणा, अन्नु बाजोरिया, खुशी खेमानी, निधि अग्रवाल सहित सभी सदस्याओं का सक्रिय सहयोग रहा।