GST Collection: जून 2025 में जीएसटी कलेक्शन 6.2 प्रतिशत बढ़ा, 1.84 लाख करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंचा आंकड़ा

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I जून महीने में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 6.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मंगलावर को सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह 1.84 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। एक साल पहले यह 1.73 लाख करोड़ रुपये था।
अप्रैल में जीएसटी संग्रह ने रिकॉर्ड स्तर को छूआ :
पिछले महीने जीएसटी संग्रह 2.01 लाख करोड़ रुपये रहा। इस वर्ष अप्रैल में जीएसटी संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया।
आयात से जीएसटी राजस्व 11.4 प्रतिशत बढ़ा :
जून में घरेलू लेनदेन से सकल राजस्व 4.6 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.38 लाख करोड़ रुपये हो गया। साथ ही, आयात से जीएसटी राजस्व 11.4 प्रतिशत बढ़कर 45,690 करोड़ रुपये हो गया।
केंद्रीय और राजस्व जीएसटी राजस्व :
जून में सकल केंद्रीय जीएसटी राजस्व 34,558 करोड़ रुपये रहा। वहीं, राज्य जीएसटी राजस्व 43,268 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी लगभग 93,280 लाख करोड़ रुपये रहा। सेस से प्राप्त राजस्व 13,491 करोड़ रुपये रहा। सेस यानी उपकर एक अतिरिक्त कर है जो किसी विशेष उद्देश्य के लिए लगाया जाता है, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, या किसी विशेष परियोजना के लिए।
शुद्ध जीएसटी संग्रह में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि :
इस बीच, महीने के दौरान कुल रिफंड 28.4 प्रतिशत बढ़कर 25,491 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध जीएसटी संग्रह लगभग 1.59 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें 3.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई।