पंकज पोद्दार ने संभाली लायंस जिला 322जी की कमान, सेवा और बदलाव का दिया संदेश

गुवाहाटी, 1 जुलाई। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अंतर्गत लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के लिए सत्र 2025-26 के जिलापाल के रूप में कर्मठ और समर्पित लायन कार्यकर्ता पंकज पोद्दार ने पदभार ग्रहण किया। उनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात पंकज पोद्दार ने सभी लायंस सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जैसे ही मैंने जिलापाल का दायित्व संभाला, मेरा हृदय कृतज्ञता, विनम्रता और आशा से भर गया। यह केवल एक पद नहीं, बल्कि उद्देश्य और सेवा की एक साझा यात्रा है।”
अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा, “मैं यहाँ इसलिए हूँ क्योंकि आपने मुझ पर भरोसा जताया है — उन मूल्यों पर, जो हमें एकजुट करते हैं और उस विश्वास पर कि हम साथ मिलकर एक मजबूत समुदाय और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। लायंस हमेशा करुणा की किरण के रूप में खड़े रहे हैं और मेरी ईमानदार प्रतिबद्धता है कि मैं उस प्रकाश को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ाऊँ।”
उन्होंने आगे कहा, “हम भले ही अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आते हों, लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है — सेवा करना, उत्थान करना और प्रेरित करना। दयालुता के हर छोटे प्रयास से लेकर साहसिक पहलों तक, आइए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें। हमारे कार्य हमारी उपाधियों से अधिक प्रभावशाली हों, और हमारी करुणा हमारी शक्ति को परिभाषित करे।”
अपने कार्यकाल के लिए श्री पोद्दार ने प्रेरणादायक नारा दिया:
“प्रणाम से गौरव – सम्मान से जिम्मेदारी तक, परंपरा से परिवर्तन तक।”
उन्होंने लायंस परिवार के सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए एकजुटता और प्रतिबद्धता के साथ सेवा पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।