लायंस उमंग ने सेवा के संकल्प के साथ नए सत्र 2025-26 का किया शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 2 जुलाई । महिलाओं की अग्रणी संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने अपने नए सत्र 2025-26 की शुरुआत सेवा भाव से परिपूर्ण विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों के साथ की। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने जानकारी दी कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में सत्र के पहले ही दिन छह सेवा प्रकल्पों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

प्रमुख प्रकल्पों में वन क्लब – वन पर्मानेंट प्रोजेक्ट के तहत आठगांव गणेश मंदिर में शीतल पेयजल मशीन की स्थापना की गई, जिसे सरोज जालान के सहयोग से स्थापित किया गया और जिलापाल पंकज पोद्दार द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलापाल सीमा गोयनका, जिले के जीएसटी समन्वयक रिषभ लोढा, प्रमोद हरलालका और प्रताप कोचर भी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, वन डिस्ट्रिक्ट – वन एक्टिविटी योजना के अंतर्गत दया नामक सेवा प्रकल्प के माध्यम से गौशाला में गायों को गुड़, रोटी और तरबूज आदि खिलाए गए। यह कार्य सुनिता अग्रवाल और रितु बंका के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

नैवेद्यम – फीड द हंगर प्रकल्प के अंतर्गत अध्यक्ष बिमला कोचर के सहयोग से आठगांव फ्लाईओवर के नीचे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सात्विक भोजन परोसा गया।

सेवा के चौथे और पांचवें प्रकल्प स्प्रेडिंग स्माइल्स के अंतर्गत भरलुमुख स्थित शांति धाम में वृद्धजनों को व्हीलचेयर (सहयोग – सुजाता जैन व सुनीता मित्तल) और डायपर (सहयोग – आरुषि सोनी) वितरित किए गए। वहीं माया दुधोरिया के सहयोग से वृद्धजनों को नैवेद्यम के तहत भोजन भी कराया गया।

क्लब की सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि इन सभी सेवा प्रकल्पों की सफलता में संयोजकों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाती चौधरी, कोषाध्यक्ष रेणु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रितु बंका, सुनिता पारीक, सरोज जालान, संगीता बड़जात्या, कंचन बेताला, निभा सराफ, प्रतीमा केजड़िवाल, अनिता चौधरी, निशा जिंदल, संगीता अग्रवाल, ज्योति खेमका, रेखा जालान समेत अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *