राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर “एक सुनहरी शाम डॉक्टर के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुवाहाटी के प्रतिष्ठित 6 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष सारिका अग्रवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया I कार्यक्रम की संयोजिका मधु अग्रवाल और दीपिका अग्रवाल ने कार्यक्रम की सुंदर और सुव्यवस्थित रूप से तैयारी की। डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए उन्हें गमछा पहनाया, मोमेंटो तथा फल की टोकरी प्रदान की गई।
सम्मानित डॉक्टरों में डॉ. ललित शाह,डॉ. कमलेश सिंह,डॉ. श्वेता भंसाली,डॉ. विमल अग्रवाल,डॉ. मुकेश अग्रवाल और डॉ आर के माहेश्वरी शामिल थे I
सभी डॉक्टरों ने इस सम्मान के लिए समिति का तहे दिल से धन्यवाद दिया और अपने विचार भी साझा किए। इस गरिमामय अवसर पर समिति की सचिव पूजा शर्मा, कोषाध्यक्ष पिंकी बेंगानी, सह सचिव सुनीता वर्मा, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, विनीता क्याल तथा सदस्याएं श्रेया मस्कारा, कनक सेठिया, संतोष धानुका, अंजू वर्मा उपस्थित थीं I
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में डॉक्टर्स की सेवा और योगदान को सराहना देना था, जिसे सभी ने हृदय से स्वीकार किया।