लायंस क्लब ऑफ़ नगांव ग्रेटर द्वारा सीए दिवस पर कांति प्रसाद चौधरी का सम्मान

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ नगांव ग्रेटर ने शहर के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट कांति प्रसाद चौधरी का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया। यह न केवल एक अनुभवी पेशेवर को मान्यता देने का माध्यम बना, बल्कि समाज के लिए उनके सतत योगदान की सराहना भी की गई।
इस अवसर पर क्लब के नव-नियुक्त अध्यक्ष सुनील कुमार गोयनका ने चौधरी को फुलाम गमोछा पहनाकर सम्मानित किया, जबकि पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। पूर्व अध्यक्ष एवं जिला गवर्नर ललित कुमार कोठारी ने क्लब की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया।
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष आकाश खदरिया, नव-नियुक्त सचिव रमेश कुमार अग्रवाला, उपाध्यक्ष द्वय मंजू कोठारी और कुसुम सेठिया, तथा संयुक्त सचिव दिलीप कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कांति प्रसाद चौधरी के कार्यों और वर्षों से उनके द्वारा निभाई जा रही सामाजिक एवं पेशेवर जिम्मेदारियों की प्रशंसा की।
अपने संबोधन में कांति प्रसाद चौधरी ने क्लब की इस सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित करेगा। इस आशय की जानकारी अनिल शर्मा ने दी।