नगांव के लायंस क्लबों ने लायनिस्टिक वर्ष 2025–26 का किया भव्य स्वागत, उरियागांव बाईपास पर “वेलकम बोर्ड्स” का हुआ उद्घाटन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश अग्रवाल

लायंस क्लब इंटरनेशनल के लायनिस्टिक वर्ष 2025–26 की शुरुआत नगांव के लायंस क्लबों ने एक नई और प्रभावशाली पहल के साथ की। लायंस क्लब ऑफ नगांव, लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर और लायंस क्लब ऑफ नगांव सिटी के संयुक्त प्रयास से उरियागांव बाईपास पर आकर्षक “स्वागत वेलकम बोर्ड्स” का उद्घाटन किया गया, जो सेवा, सौहार्द और सकारात्मकता के प्रतीक के रूप में स्थापित किए गए हैं।

इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि ललित कुमार कोठारी, जिला राज्यपाल (322D) रहे, जिन्होंने औपचारिक रूप से वेलकम बोर्ड्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला चेयरपर्सन अजय मित्तल और कैबिनेट सचिव अनिल शर्मा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की सफलता में विशेष योगदान दिया।

तीनों क्लबों के अध्यक्ष — सुनील गोयनका, जितेन अग्रवाल और डॉ. भास्वती शर्मा गौतम — तथा सचिव — रमेश कुमार अग्रवाल, महर्षि बोरदोलोई और जयश्री करवा — ने संयुक्त रूप से इस आयोजन का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला राज्यपाल विजय कुमार मंगलुनिया, बी. एल. अग्रवाला सहित कई गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट उपस्थितजनों में हिम्मत भाई सोलंकी, गोपाल पोद्दार, संजय अग्रवाल, सुरजीत सिंह सेठी, माला शर्मा, सुरेंद्र बंका, कुसुम सेठिया, आनंद छाजेड़, दिलीप अग्रवाल, महाबीर प्रसाद केजरीवाल, नानू दास, मंजू कोठारी, प्रांगण अग्रवाल, पूजा करवा, आकाश खदरिया और मदन साहा शामिल थे।

नगांव के तीनों लायंस क्लबों ने इस आयोजन के माध्यम से सामुदायिक सेवा, संगठनात्मक एकता और भाईचारे के प्रति अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता को दोहराया। वेलकम बोर्ड्स केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि आने वाले वर्ष में सेवा, समर्पण और सामाजिक जुड़ाव के संकल्प को दर्शाने वाली एक सशक्त पहल बनकर उभरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *