लायंस क्लब ऑफ गौहाटी के अध्यक्ष बने राजेश हंसारिया, नई कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 2 जुलाई। पचास वर्षों से अधिक पुरानी प्रतिष्ठित संस्था लायंस क्लब ऑफ गौहाटी के सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक रामाकृष्णन मथना गोपाल ने राजेश हंसारिया को क्लब के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके पूर्व नरेश अग्रवाल को सचिव एवं आनंद सराफ को कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को भी औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गई।

निवर्तमान अध्यक्ष महेश शर्मा ने समारोहपूर्वक अध्यक्षीय दायित्व राजेश हंसारिया को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने किया। इस गरिमामय अवसर पर क्लब एवं जिले के अनेक सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि रामाकृष्णन मथना गोपाल ने प्रसिद्ध उद्योगपति कैलाश लोहिया को समाजसेवा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में लायंस जिला 322जी की जिलापाल सीमा गोयनका, निर्वाचित जिलापाल पंकज पोद्दार, प्रथम उप-जिलापाल मनोज भजनका, द्वितीय उप-जिलापाल राजेश अग्रवाल सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता की।

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने जानकारी दी कि इसके अगले दिन, मंगलवार को मथना गोपाल ने गौहाटी लायंस आई हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया और हॉस्पिटल के संचालन में लगे प्रकाश सीकरीया की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने लायंस पब्लिक टॉयलेट और लायंस आहार सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां की उत्तम व्यवस्था की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *