गुवाहाटी सैनिटरी हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित, सिद्धार्थ नवलगढ़िया बने अध्यक्ष

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 4 जुलाई। गुवाहाटी सैनिटरी हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन (जीएसएचएमए) की सत्र 2025-27 के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। चुनाव से पूर्व ही 21 सदस्यों के लिए प्राप्त 21 वैध नामांकन के चलते सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसके पश्चात आयोजित कार्यसमिति की बैठक में युवा व्यवसायी सिद्धार्थ नवलगढ़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
चुनाव अधिकारियों ओम प्रकाश लोहिया एवं सुनील अग्रवाल ने विधिवत रूप से निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया की घोषणा करते हुए सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
नवगठित कार्यकारिणी समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:
सिद्धार्थ नवलगढ़िया, पंकज केड़िया, विष्णु उपाध्याय, चेतन पारिक, अरविंद सियोटिया, दीपक खेमका, देवेश कुमार बजाज, सेंकी बजाज, विवेक पारीक, आशीष खाखोलिया, विनय कुमार हरलालका, आशीष गोयल, गौरव सियोटिया, नीतेश जैन, सचिन खेतान, महावीर प्रसाद शर्मा, विकास कुमार कोठारी, सुमित गोयल, सुमित झंवर, रवि विजय एवं आयुष अग्रवाल।
निवर्तमान अध्यक्ष नारायण सिंह नारुका ने पूरी नई टीम को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह युवा नेतृत्व संस्था को और अधिक ऊर्जावान, संगठित एवं समर्पित दिशा में आगे ले जाएगा।
निवर्तमान मंत्री शंकर बिड़ला ने कहा कि इस बार कार्यकारिणी में सभी नए युवा चेहरे हैं, जो नई सोच और ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। इससे संस्था को नवाचार और समावेशी विकास का लाभ मिलेगा।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगढ़िया ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए एक गौरव का विषय है और वे पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता के साथ संस्था के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पूर्व पदाधिकारियों का मार्गदर्शन एवं सभी सदस्यों का सहयोग उन्हें निरंतर प्राप्त होगा, जिससे एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा ।