कौन हैं अर्चिता फुकन, क्यों हो रही हैं वायरल? Dame Un Grrr फेम असम इंफ्लूएंसर के बारे में जानें सब

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l सोशल मीडिया की इस दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और एक वायरल वीडियो-फोटो किसी की भी किस्मत बदल देती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की के खूब चर्चे हैं, जिन्हें बेबीडॉल आर्ची के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर बेबीडॉल आर्ची उर्फ अर्चिता फुकन इन दिनों खूब ट्रेंड कर रही हैं। असम की रहने वाली अर्चिता आखिर कौन हैं, क्या करती हैं और क्यों चर्चा में हैं, ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि अर्चिता कौन हैं, क्या करती हैं और इन दिनों उनके इतने चर्चे क्यों हो रहे हैं।
असम की रहने वाली हैं अर्चिता फुकन :
अर्चिता फुकन एक भारतीय इंफ्लूएंसर हैं और असम की रहने वाली हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड कॉन्टेंट के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। अर्चिता हाल ही में तब सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने ग्लोबल एडल्ट स्टार के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद अर्चिता को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। उनसे सवाल होने लगे कि क्या वह भी पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा बनने वाली हैं?
अमेरिकी एडल्ट स्टार संग शेयर की तस्वीरें :
अर्चिता ने कुछ महीने पहले ही अमेरिकी एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह उन्हीं की तरह कपड़े पहने दिखीं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा। अर्चिता ने लिखा- ‘केंड्रा से पहली बार मिलना वाकई एक अविस्मरणीय अनुभव था! मुझे उनके आत्मविश्वास, व्यावसायिकता और सफलता से प्रेरणा मिली। वह गर्मजोशी से भरी, उत्साहवर्धक थीं और उन्होंने मूल्यवान जानकारियां साझा कीं, जिन्हें मैं बेहतर जीवन की अपनी यात्रा में अपने साथ लेकर चलूंगी। ऐसे आइकन से जुड़ने और उनसे सीखने के अवसर के लिए आभारी हूं!’
डेम अन ग्रर्र पर वीडियो बनाकर बटोरी सुर्खियां :
अर्चिता के इस पोस्ट के बाद उनके पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ने के चर्चे हो रहे हैं। दूसरी तरफ इस फोटो को लेकर खूब विवाद भी हो रहा है। अर्चिता के इस पोस्ट के बाद उनके कई बोल्ड वीडियो और फोटोज सामने आईं। बता दें, अर्चिता रोमानियन सिंगर केट लिन के चर्चित सॉन्ग ‘डेम अन ग्रर्र’ पर बनाए एक वीडियो के बाद भी खूब सूर्खियों में रहीं, जिसमें वह अपना ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई नजर आई थीं। इस रील पर अर्चिता को लाखों व्यूज और लाइक्स मिले थे।