बैद्यनाथ धाम रवाना हुआ असम बैद्यनाथ युवा कांवड़ संघ का 60 सदस्यीय जत्था

थर्ड आई न्यूज़
रंगिया, 9 जुलाई ।असम बैद्यनाथ युवा कांवड़ संघ का 60 कांवड़ियों का श्रद्धालु जत्था आज रंगिया रेलवे स्टेशन से पवित्र बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए रवाना हुआ। यह जत्था 10 जुलाई को सुल्तानगंज (बिहार) पहुंचकर पवित्र गंगा से जल भरकर, 15 जुलाई को बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेगा।
इस बार संघ की यह 36वीं कांवड़ यात्रा है। यात्रा के दौरान कांवड़ियों का कई स्थानों पर पढ़ाव होगा, जहां श्रद्धालुजन भजन-कीर्तन व सत्संग के माध्यम से बाबा का गुणगान करेंगे। जत्था पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सावन माह में भगवान शिव के पवित्र चरणों में जल चढ़ाने हेतु अग्रसर है।
इस पवित्र यात्रा का नेतृत्व सुशील गोयल, प्रभास अग्रवाल, महेंद्र मित्तल, सुमित बजाज और सूरज सिंघानिया कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह जत्था हर वर्ष सावन और शीतकाल, दोनों ही अवसरों पर नियमित रूप से बाबा बैद्यनाथ को कांवड़ चढ़ाता आ रहा है।