नगांव से बाबाधाम के लिए रवाना हुआ कावड़ियों का जत्था, सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति ने किया आयोजन

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
श्रावण मास की पावन बेला में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। इसी क्रम में सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में नगांव से कावड़ियों का एक भव्य जत्था आज देवघर (झारखंड) स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कुल 26 श्रद्धालुओं का यह जत्था गहरी आस्था और उत्साह के साथ यात्रा पर निकला।
यात्रा की शुरुआत नगांव के कृष्णाश्रम शिव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। पंडित राजू उपाध्याय द्वारा सभी कावड़ियों को विजयी तिलक लगाकर मंगलकामनाएं दी गईं। जत्था रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
समिति के सचिव अर्जुन कुमार महतो ने बताया कि कावड़िये नगांव से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन तक पहुंचकर वहाँ से रेलमार्ग द्वारा सुल्तानगंज जाएंगे, जहाँ पवित्र गंगा जल भरने के बाद लगभग 120 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर बाबाधाम, देवघर पहुंचेंगे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू साह सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी कावड़ियों को मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दीं और उनकी कुशल यात्रा के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की।
जत्थे में सम्मिलित प्रमुख श्रद्धालु हैं:
कृष्णा साह, भानु दास, सनी लोहिया, सिकंदर महतो, कई कुमार साह, शिवा बास्फोर, वकील साहनी, विवेक साहनी, रोशन पांडे, ओमप्रकाश चौधरी, संदीप शर्मा तथा अन्य कई श्रद्धालु।