Top News: आज से कांवड़ यात्रा; बारिश से 16 तक राहत नहीं; शुभांशु 14 को लौटेंगे; कनाडा में कपिल के कैफे पर हमला

थर्ड आई न्यूज

सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो हजार से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से कांवड़ ोमार्ग पर निगरानी रखी जाएगी। बृहस्पतिवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन भी लागू हो गया है। अंबाला और देहरादून रोड फिलहाल वन-वे है। एक तरफ से कांवड़िये निकलेंगे। एक ओर दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई। सबसे खराब स्थिति गुरुग्राम की रही। दिल्ली में कम से कम 200 जगहों पर लोग जाम से जूझते दिखे। एनसीआर में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ से हल्के वाहनों को चलने की छूट रहेगी। 17 जुलाई से वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। वहीं एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य चालक दल के सदस्य 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटेंगे। नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। हम एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। एक तरफ पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले Kap’s Cafe पर गुरुवार तड़के 1:50 बजे अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार समीर कौशल ने घटना को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 12 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से कई सीधे कैफे की दीवारों और खिड़कियों पर लगीं। कैफे की बिल्डिंग को साफ तौर पर नुकसान हुआ है। दीवारों में छेद हैं और कांच टूट चुके हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने फिर से कहा है कि नेताओं को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए। उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपको रुक जाना चाहिए। दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए। पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें..

सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो हजार से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से कांवड़ ोमार्ग पर निगरानी रखी जाएगी। बृहस्पतिवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन भी लागू हो गया है। अंबाला और देहरादून रोड फिलहाल वन-वे है। एक तरफ से कांवड़िये निकलेंगे। दूसरी तरफ से हल्के वाहनों को चलने की छूट रहेगी। 17 जुलाई से वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।

दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई। सबसे खराब स्थिति गुरुग्राम की रही। दिल्ली में कम से कम 200 जगहों पर लोग जाम से जूझते दिखे। एनसीआर में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी बीच विभिन्न राज्यों में हो रही भारी बारिश के बीच केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने बृहस्पतिवार को देशभर में 21 नदी निगरानी स्थलों पर बाढ़ की चिंता जताई है। इनमें से चार गंभीर बाढ़ की स्थिति में हैं। हालांकि, अब तक किसी भी नदी ने अपने उच्चतम बाढ़ स्तर (एचएफएल) को नहीं तोड़ा है। असम और बिहार में चार स्थानों पर जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। पढ़ें पूरी खबर..

बच्चों के मासूम सवालों के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने मुस्कराकर दिए जवाब :
एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य चालक दल के सदस्य 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटेंगे। नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। हम एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमें उस मिशन को अनडॉक करना होगा।

रात 1:50 बजे कपिल के कैफे पर करीब 12 गोलियां चलीं :
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले Kap’s Cafe पर गुरुवार तड़के 1:50 बजे अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटना को लेकर पूरी जानकारी मौके पर मौजूद पत्रकार ने दी। उन्होंने बताया कि करीब 12 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से कई सीधे कैफे की दीवारों और खिड़कियों पर लगीं। कैफे की बिल्डिंग को साफ तौर पर नुकसान हुआ है। दीवारों में छेद हैं और कांच टूट चुके हैं।

RSS चीफ बोले- नेता को 75 साल की आयु में रिटायर हो जाना चाहिए :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने फिर से कहा है कि नेताओं को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए। उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपको रुक जाना चाहिए। दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए।

पिता ने बेटी की पीठ पर मारी तीन गोली :
गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे पूर्व राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने गोली मार दी।

निकाय चुनाव में पिछड़ी जातियों को 42% आरक्षण की तैयारी :
तेलंगाना की रेवंत सरकार निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों को 42 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी में है। इस बाबत मंत्रिमंडल ने राज्य विधानसभा की ओर से 2018 में पारित अधिनियम में संशोधन कर एक अध्यादेश जारी करने का फैसला किया है। कैबिनेट बैठक के राजस्व मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कांग्रेस पार्टी के पहले किए गए वादे के अनुसार पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत के सामने टिके जो रूट, शतक लगाने से एक रन दूर :
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रीज पर टिक रहे। रूट अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाने से एक रन दूर हैं। इंग्लैंड ने रूट की शानदार बल्लेबाजी की मदद से दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में चार विकेट पर 251 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

दलाई लामा के स्वागत में जुटेंगे 20 हजार से ज्यादा अनुयायी :
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 12 जुलाई से करीब एक माह के प्रवास पर लद्दाख पहुंचेंगे। यहां उनके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। इस दौरान करीब 20 हजार अनुयायियों के लेह पहुंचने की उम्मीद है।

भारत-आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक :
भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया और इसकी सह-अध्यक्षता की। इस बैठक में भारत और आसियान के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए 2026 से 2030 तक की नई कार्य योजना (प्लान ऑफ एक्शन) को अपनाया गया। मंत्री मार्गेरिटा ने इस बैठक को उपयोगी और सफल बताया।

अमेरिकी जेल में बंद रहे फलस्तीन समर्थक ने ट्रंप सरकार से मांगे ₹1.71 अरब :
अमेरिका में फलस्तीन कार्यकर्ता महमूद खलील ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ 20 मिलियन डॉलर (करीब 1.71 अरब रुपये से अधिक) का दावा ठोक दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें गलत तरीके से जेल में रखा गया, झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें बदनाम कर चुप कराने की कोशिश की गई, क्योंकि वे अमेरिका में फलस्तीन के समर्थन में आवाज उठा रहे थे।

फोर्ड पूरे US से 8.50 लाख+ कारों को वापस मंगाने पर मजबूर
फोर्ड कंपनी ने अमेरिका में 8,50,000 से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगवाने का फैसला किया है। इसकी वजह है गाड़ियों में लगा लो-प्रेशर फ्यूल पंप, जो अचानक काम करना बंद कर सकता है और इससे चलते समय इंजन बंद होने का खतरा बढ़ जाता है। यह दुर्घटना का कारण बन सकता है। बता दें कि यह रिकॉल फोर्ड और लिंकन ब्रांड की कई नई मॉडल वाली गाड़ियों पर लागू होता है। इसमें फोर्ड ब्रोंको, फोर्ड एक्सप्लोरर, फोर्ड एफ-150, लिंकन एविएटर और लिंकन नेविगेटर शामिल है।

इंटरनेट स्पीड का विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड :
जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबाइट्स (1.02 मिलियन जीबी) प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह अमेरिका की औसत इंटरनेट स्पीड से 3.5 गुना और भारत की औसत गति 63.55 एमबीपीएस से 1.6 करोड़ गुना अधिक तेज है। इस इंटरनेट की गति की अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके जरिये नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी को एक सेकंड और 150 जीबी वाले वारजोन जैसे वीडियो गेम को पलक झपकते ही डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या बीमा के कारण मोटे बिल बना रहे अस्पताल?
भारत सरकार स्वास्थ्य बीमा दावों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती लागत पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने की योजना बना रही है। सरकार की योजना है कि मौजूदा नेशनल हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज (National Health Claims Exchange) पोर्टल को वित्त मंत्रालय और बीमा नियामक संस्था IRDAI (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) के अधीन लाया जाए। बता दें कि अभी यह पोर्टल स्वास्थ्य मंत्रालय की National Health Authority के अंतर्गत आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *