Khatushyamji Temple: खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से भिड़े दुकानदार, दोनों पक्षों में चलीं लाठियां, चार गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज

सीकर I बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो श्याम कुंड के पास का है, जहां श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ। घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार सुबह 11 बजे का बताया जा रहा है। उस समय तेज बारिश हो रही थी। बताया गया कि खाटूश्यामजी में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। ऐसे में अचानक बारिश होने लगी तभी कुछ श्रद्धालु बचने के लिए एक दुकान में चले गए। इस पर दुकानदार ने उनको बाहर जाने को कहा। श्रद्धालुओं ने तेज बारिश का हवाला दिया तो दुकानदार से बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठियां चल गईं। इस घटना में कई लोग चोटिल हुए हैं। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। वीडियो में झमाझम बारिश के बीच कुछ लोग आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। हालांकि मंदिर कमेटी की ओर से अब तक वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

थानाधिकारी पवन चौबे का कहना है मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु भारी बारिश में बचाव के लिए एक दुकान में चले गए थे। दुकानदार ने उनके आने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में लाठियां चलीं जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रद्धालुओं का मेडिकल भी कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *