Top News: अहमदाबाद विमान हादसे पर AAIB की रिपोर्ट जारी; PM मोदी बांटेंगे नियुक्ति पत्र; अमित शाह का केरल दौरा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान बी787-8 ड्रीमलाइनर दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति रुकने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एएआईबी की 15 पेज की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के डाटा रिकॉर्डर की जांच में मिला कि उड़ान के चंद सेकंड बाद दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें ईंधन सप्लाई बंद हो गई थी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को 16वें रोजगार मेले के आयोजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सुबह करीब 11 बजे होगा। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तिरुवनंतपुरम में भाजपा राज्य समिति के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन शनिवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। शाह कार्यालय भवन पर पार्टी का झंडा फहराएंगे और एक पौधा भी लगाएंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह –

Air India B787-8 Probe: विमान से पक्षी टकराने के संकेत नहीं, इंजन बीच हवा में बंद हुए :
अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान बी787-8 ड्रीमलाइनर दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति रूकने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एएआईबी की 15 पेज की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के डाटा रिकॉर्डर की जांच में मिला कि उड़ान के चंद सेकंड बाद दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें ईंधन सप्लाई बंद हो गई थी। रैम एयर टर्बाइन (आरएटी) से विमान में बिजली आपूर्ति बाधित होने के संकेत मिले, जिसका सीसीटीवी से पता चला था।

Rozgar Mela: आज 47 जगह 16वां रोजगार मेला, PM मोदी बांटेंगे 51000+ नियुक्ति पत्र :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को 16वें रोजगार मेले के आयोजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सुबह करीब 11 बजे होगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पाने वालों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।

Amit Shah In Kerala: आज से निकाय चुनाव प्रचार अभियान का आगाज; शाह BJP कार्यालय का उद्घाटन करेंगे :
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तिरुवनंतपुरम में भाजपा राज्य समिति के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन शनिवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। शाह कार्यालय भवन पर पार्टी का झंडा फहराएंगे और एक पौधा भी लगाएंगे। ऐसे में राज्य में सुरक्षा तेज कर दी गई है। इस बाबत कन्नूर में हवाईअड्डे के आसपास ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून या किसी अन्य मानवरहित हवाई यान के इस्तेमाल पर तीन दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

इटली ने किया टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई :
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इटली की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है। उसने ग्वेर्नसे और स्कॉटलैंड की टीमों को हराया और टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली 14वीं टीम बन गई।

Bihar : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी :
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। मुख्य प्रवक्ता बिहार प्रदेश राजेश भट्ट ने इसको लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Air Pollution : एनसीआर में ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया पर पटाखों की बिक्री पर रोक :
दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की लिस्टिंग और डिलीवरी तुरंत बंद करें। दिल्ली पुलिस ने पटाखों से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ये निर्देश दिए हैं।

Houthi Red Sea Attack: यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन ने कहा- हमले में चार लोगों के मारे जाने की आशंका :
यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन ने शुक्रवार को बताया कि यमन के हूती विद्रोहियों के हमले के बाद एक मालवाहक जहाज लाल सागर में डूब गया। इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा था। नौसैनिक मिशन ने कहा कि हमले में कम से कम चार लोगों के मारे जाने और 11 अन्य के लापता होने की आशंका है।

UNESCO: ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स’ यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल :
भारत के ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है। इस प्रस्ताव का मूल्यांकन 6 से 16 जुलाई के बीच पेरिस में चल रहे यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 47वें सत्र में किया गया। इस सत्र में दुनिया भर से कुल 32 नए स्थलों के नामांकन पर चर्चा की गई, जिनमें भारत का यह ऐतिहासिक सैन्य तंत्र भी शामिल है। भारत की ओर से यह नामांकन 2024-25 चक्र के लिए प्रस्तुत किया गया।

EFTA: स्विट्जरलैंड ने भारत-ईएफटीए मेगा व्यापार समझौते को दी हरी झंडी
स्विट्जरलैंड ने भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते के समर्थन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह समझौता व्यापार बाधाओं को कम करेगा और स्विस निर्यात के लिए भारतीय बाजार को महत्वपूर्ण रूप से खोलेगा। भारत में स्विट्जरलैंड की राजदूत माया तिस्साफी ने स्विट्जरलैंड की ओर से इस व्यापार समझौते को अपने देश के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

बढ़ेगी ताकत: कई राज्यों के संरक्षित इलाकों में 32 रक्षा परियोजनाएं होंगी शुरू :
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की स्थायी समिति ने अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, लद्दाख व सिक्किम में संरक्षित और पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में रक्षा क्षेत्र से संबंधित 32 परियोजनाएं शुरू करने को मंजूरी दी है।

Rare Earth: दुर्लभ खनिज उत्पादन के लिए 1,345 करोड़ का प्रोत्साहन देगा केंद्र :
चीन पर निर्भरता घटाने और देश में ही दुर्लभ खनिजों का उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 1,345 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन (सब्सिडी) देने की योजना बनाई है। यह योजना दुर्लभ खनिज ऑक्साइड को चुंबक में बदलने के लिए हर स्तर पर सहायता प्रदान करेगी I

US-China Relations: ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात की काफी संभावना: रूबियो
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने शुक्रवार को कहा कि इस साल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के बीच मुलाकात की काफी अधिक संभावना है। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

Bihar News : डायन के आरोप में फिर हमला, महिला पर बरसाए ईंट-पत्थर :
पूर्णिया में अंधविश्वास का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेटगामा में डायन का आरोप लगाकर पांच व्यक्तियों की जलाकर हत्या करने के मामले के बाद अब मीरगंज थाना अंतर्गत रंगपूरा दक्षिण पंचायत के कजरा में डायन होने के आरोप में महिला मीरा देवी पर लगभग 6-7 की संख्या में लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। मीरगंज थाना में इस बाबत मामला दर्ज किया है। यह घटना मीरगंज थाना अंतर्गत रंगपूरा दक्षिण पंचायत के कजरा गांव की है।

Rajendra Kumar: पिता से मिली घड़ी 50 रुपये में बेचकर मुंबई आए थे एक्टर :
अभिनेता राजेंद्र कुमार इस दुनिया में नहीं हैं। मगर, उनका सिनेमा, उनसे जुड़े किस्से आज भी दर्शकों के बीच बड़े चाव से कहे-सुने जाते हैं। राजेंद्र कुमार ने साल 1999 में आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा था। वे 60 और 70 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *