नीलकंठ कावड़ संघ-1 का 180 कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 12 जुलाई – सावन माह में आस्था और भक्ति की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नीलकंठ कावड़ संघ-1 का लगभग 180 कांवड़ियों का जत्था आज बाबा बैद्यनाथ धाम की श्रावणी कावड़ यात्रा के लिए गुवाहाटी से रवाना हुआ।
संघ के संचालक विष्णु उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संघ अपनी 39वीं कावड़ यात्रा पूरी कर रहा है। राजस्थान, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली और जलपाईगुड़ी समेत देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं। गुवाहाटी से कांवड़िए ब्रह्मपुत्रा मेल के माध्यम से 12 जुलाई को प्रस्थान कर सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहाँ से वे 13 जुलाई को गंगा जल भरकर पदयात्रा आरंभ करेंगे।
श्रद्धालु आगामी 19 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण करेंगे और 20 जुलाई को गुवाहाटी लौटेंगे। 6 दिनों की इस कठिन लेकिन पवित्र यात्रा में कांवड़िए प्रतिदिन लगभग 16 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जिससे संपूर्ण यात्रा 105 किलोमीटर की होगी। इस दौरान 5 स्थानों पर रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है।
संघ के संस्थापक पवन अग्रवाल पिछले 50 वर्षों से बाबा बैद्यनाथ की सेवा में समर्पित हैं और कांवड़ियों के मार्गदर्शक के रूप में लगातार सक्रिय हैं। कहा जाता है कि सुल्तानगंज से देवघर तक का कांवड़िया पथ पवन अग्रवाल के समर्पण और सेवाभाव से परिचित है।
संघ के सदस्य आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना महामारी के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा साबित हो रही है। इस वर्ष कांवड़ियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। मौसम भी भक्तों का साथ दे रहा है और हाल के दिनों में देवघर क्षेत्र में झमाझम वर्षा ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया है ।