राष्ट्रीय गौरव बनीं निष्ठा बोथरा, नव्या लेडीज क्लब ने किया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 12 जुलाई — समाज की युवतियों एवं महिलाओं के को शिक्षित, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यरत नव्या लेडीज क्लब ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाली निष्ठा बोथरा को सम्मानित किया।
निष्ठा बोथरा ने अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय और पूर्वी भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की, जिससे न केवल असम बल्कि समाज का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्लब की ओर से उन्हें फूलाम गमछा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत, सचिव रितु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा और पूर्व अध्यक्ष कुसुम जैन समेत क्लब की अनेक सदस्याएँ उपस्थित रहीं। सभी ने निष्ठा की इस सफलता को युवतियों के लिए प्रेरणास्पद उपलब्धि बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।