लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग का शपथ विधि समारोह एवं चार्टर नाइट संपन्न

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 13 जुलाई । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग के चार्टर नाइट एवं शपथ विधि समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के नए कार्यकारिणी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

समारोह में अहमदाबाद से पधारे पूर्व जिलापाल एवं इंस्टॉलेशन अधिकारी राजीव छाजेड़ ने लायंस जिला 322जी की निवर्तमान जिलापाल सीमा गोयनका की उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्ष बिमला कोचर, निवर्तमान अध्यक्ष पायल चड्ढा, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिलापाल द्वितीय एवं इंडक्शन अधिकारी राजेश अग्रवाला ने क्लब की 12 नई महिला सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई और उन्हें लायंस सेवा संकल्प की शपथ दिलाई।

समारोह में पूर्व जिलापाल एलएन अग्रवाल, अमर बरुआ, बीएस राठौर, मंदिरा चंदा, निवर्तमान कैबिनेट सचिव दिलीप सराफ, कैबिनेट कोषाध्यक्ष बिकास अग्रवाल, जीएसटी समन्वयक ऋषभ लोढ़ा, जीएमटी समन्वयक अजय पोद्दार, आईटी समन्वयक अभिषेक सोनी, जिला जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा, वरिष्ठ सदस्य रतन गोयनका, लियो मल्टीपल जिला सचिव मयंक सुरेखा, जोन चेयरपर्सन सनोज अग्रवाल सहित विभिन्न लायंस क्लबों के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन आरुषि सोनी ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि सचिव स्वाति चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष बिमला कोचर ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों और सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *