गौसेवा के साथ लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी ने नए कार्यकाल का किया शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 13 जुलाई । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी ने अपने नवीन कार्यकाल की शुरुआत धार्मिक और सेवा भावनाओं के साथ की। क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मधु खाखोलिया, सचिव लायन प्रतिभा चौधरी तथा कोषाध्यक्ष लायन रेशमा अग्रवाल ने फैंसी बाजार स्थित गणेश मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर गणपति वंदना के साथ अपने कार्यकाल का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गौसेवा करते हुए गायों को गुड़, चापड़, गौदाना और चपातियाँ अर्पित की गईं। इस सेवा कार्य के माध्यम से क्लब ने अपने सेवा संकल्प को धरातल पर उतारा और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन एक्टिविटी’ कार्यक्रम की सार्थक शुरुआत की।
क्लब के नवनियुक्त प्रवक्ता लायन अंकित अग्रवाल ने बताया कि कार्यकाल की शुरुआत गौसेवा से करना न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक सरोकारों और पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में भी एक सकारात्मक संदेश देता है।
लायंस क्लब ने इस सेवा भावना के साथ आगामी वर्षभर समाज में कल्याणकारी और संवेदनशील गतिविधियों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया ।