होजाई में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा फैशन एंड लाइफ़स्टाइल एग्ज़िबिशन सह सेल का आयोजन

थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुंदड़ा
महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की होजाई शाखा ने आज जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन में फैशन एंड लाइफ़स्टाइल एग्ज़िबिशन कम सेल का भव्य आयोजन किया।
प्रदर्शनी में कुल 18 स्टॉल लगाए गए, जिनमें होजाई के साथ-साथ गुवाहाटी, नगांव, जोरहाट और रोहा जैसे शहरों से आई महिलाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाज की वरिष्ठ सदस्यों गायत्री देवी सरावगी और गायत्री देवी छावछरिया ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
संस्था की अध्यक्ष प्रियंका सरावगी, प्रोजेक्ट संयोजक प्रतिभा राठी और ज्योति सुरेका ने बताया कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। साथ ही, यह मंच उन्हें आपस में जुड़ने, अनुभव साझा करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने का अवसर भी प्रदान करता है।
इस अवसर पर सचिव प्रियंका बेरीवाल ने संस्था द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और बताया कि सम्मेलन की होजाई शाखा निरंतर महिलाओं के लिए रचनात्मक व लाभकारी गतिविधियों का आयोजन करती रही है।
कार्यक्रम में विशिष्ट समाजसेवी कामाख्या प्रसाद सरावगी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के इस प्रयास की सराहना की।