नगांव में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 64 कंटेनरों के साथ तस्कर गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मोरीकलंग पुलिस चौकी की टीम ने आजाद नगर क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक पंपी रय के नेतृत्व में आज सुबह एक विशेष अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आजाद नगर स्थित एक साबुन फैक्ट्री से 64 कंटेनरों में भरा ड्रग्स बरामद किया और मौके से इमरान अली उर्फ लालू नामक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद ड्रग्स की मात्रा और बाजार मूल्य को लेकर जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है ताकि तस्करी के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।
हालांकि नगांव पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को लगातार जारी रखा है, लेकिन तस्करों की सक्रियता अब भी चुनौती बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से ड्रग्स तस्करी की जड़ तक पहुंचने में सहायता मिल सकती है।