गौहाटी कॉमर्स कॉलेज के MUN कार्यक्रम में विशेष शर्मा को द्वितीय स्थान, पाकिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में पेश की प्रभावशाली दलीलें

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 14 जुलाई। गौहाटी कॉमर्स कॉलेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मॉडर्न यूनाइटेड नेशंस (MUN) सम्मेलन के चौथे संस्करण में इस वर्ष भी युवाओं ने वैश्विक कूटनीति की शानदार झलक पेश की। यह शैक्षणिक व रचनात्मक आयोजन कॉलेज के छात्रों तक सीमित न रहकर सभी प्रतिभागियों के लिए खुला रखा गया था, जिसमें गुवाहाटी सहित विभिन्न अन्य जगहों की शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों को अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व सौंपा गया और समकालीन अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पक्ष रखने की चुनौती दी गई। इसी क्रम में डॉन बॉस्को स्कूल, गुवाहाटी के कक्षा 12वीं के छात्र विशेष शर्मा (जुनू) को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व सौंपा गया। पाकिस्तान पर समुद्री मार्गों के सैन्यीकरण और टेरिफ वार जैसे गंभीर आरोपों के तहत विशेष को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों—जैसे यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, जापान, अमेरिका, यूएई और नीदरलैंड्स—द्वारा तीखे और विश्लेषणात्मक प्रश्नों का सामना करना पड़ा।
विशेष ने इन सभी प्रश्नों का संयमित, तथ्यपरक और प्रभावशाली उत्तर देते हुए पाकिस्तान के दृष्टिकोण का सफलतापूर्वक बचाव किया, जिसके लिए उसे निर्णायक मंडल द्वारा द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि विशेष, मधु-विनीत शर्मा के एकमात्र पुत्र हैं और पूर्व में भी भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक काल्पनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पत्रकारों की भूमिका निभाते हुए प्रतिनिधियों से सवाल किए। कार्यक्रम में प्रथम स्थान शिलांग में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सवाई गौरव सिंह को प्रदान किया गया। गौरव ने कार्यक्रम में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था I
विशेष की इस उपलब्धि पर समाज में हर्ष की लहर है। लोगों का मानना है कि लीक से हटकर रचनात्मक सोच और वैश्विक समझ को बढ़ावा देने वाले ऐसे आयोजनों तथा प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहन देना समय की आवश्यकता है।