एल.ओ.जी. हिंदी हाई स्कूल के पूर्व छात्रों और शुभचिंतकों की बैठक सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । लालचंद ओंकारमल गोयनका (एल.ओ.जी.) हिंदी हाई स्कूल के पूर्व छात्रों एवं शुभचिंतकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को फैंसी बाजार स्थित सूरजमल जुहारमल सांगानेरिया भवन में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन और असमिया जातीय गीत के गायन के साथ हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या नाथ झा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया, जबकि विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष पंकज जालान ने बैठक के उद्देश्य की व्याख्या करते हुए बताया कि इस सभा का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के आगामी विकास कार्यों पर चर्चा करना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर है, और इस अवसर पर भवन के समग्र विकास का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में पेस्ट ट्रीटमेंट का कार्य पूर्ण हो चुका है, फर्नीचर कार्य प्रगति पर है, विद्युत मरम्मत कार्य जारी है, और सिविल रिपेयरिंग भी शुरू कर दी गई है। इन कार्यों में सभी पूर्व छात्रों और शुभचिंतकों के सुझाव एवं सहयोग की आवश्यकता है।
बैठक में गुवाहाटी नगर निगम की डिप्टी मेयर स्मिता राय दास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने एल.ओ.जी. स्कूल की गौरवशाली विरासत की सराहना करते हुए विद्यालय को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ गोयनका ने अपने संबोधन में विद्यालय के लिए हर समय उपलब्ध रहने की बात कही।
स्थानीय पार्षद व विद्यालय समिति के सदस्य प्रमोद स्वामी ने नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे शौचालय और बोरिंग कार्य की जानकारी दी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के उपाध्यक्ष मनीष बोथरा ने मंच की ओर से विद्यालय में कन्याओं के लिए शौचालय निर्माण की घोषणा की।
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष व विद्यालय के पूर्व छात्र कैलाश काबरा ने अपने विचार साझा किए और आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। अन्य वक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयनका, समिति सदस्य कृष्ण गोयनका, डॉ. के. पी. गुप्ता, नवल किशोर मोर, रत्न गोयनका और अवकाश प्राप्त आई.आर.एस. अधिकारी राज कुमार चौधरी ने भी अपने विचार रखे और सहयोग का आश्वासन दिया। रत्न गोयनका ने विद्यालय के लिए व्हाइट बोर्ड प्रदान करने की घोषणा की।
विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष चंद्र कयाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि विद्यालय का समग्र विकास हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, और यह बैठक इसी संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसी बैठकों के आयोजन की बात कही।
अंत में विद्यालय के शिक्षक संजू दास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर छात्राओं—बबीता झा, पिंकी कुमारी, खुशबू कुमारी और राधिका पंडित—द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाएं जूरी मणि दास और कंकणा काकती ने किया।
राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ, जिसके पश्चात सभी उपस्थितजन विद्यालय परिसर का सामूहिक निरीक्षण करने पहुंचे।