गुवाहाटी में कांवड़ियों की सेवा हेतु मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का सेवा शिविर प्रारंभ

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा पवित्र सावन माह के अवसर पर आयोजित कांवड़िया सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ ए.टी. रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। यह शिविर श्रद्धालु कांवड़ियों को जलपान और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु समर्पित रहेगा।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन सरानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथियों में सौरभ झुनझुनवाला एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल सम्मिलित हुए।
शाखा अध्यक्ष देवेश मूंदड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक प्रेरणादायी भाषण दिया तथा मंच के सेवा भाव और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला।
शिविर के सुचारू संचालन में संयोजक पराग लोहिया, धीरज सुरेखा एवं कृष शर्मा की भूमिका उल्लेखनीय रही, जिन्होंने समस्त तैयारियों को कुशलता से संपन्न किया। शिविर में ठंडा जल, शरबत, खीर आदि सामग्री का वितरण किया गया। “बोल बम” के जयघोषों के बीच कांवड़िए उत्साहपूर्वक शिवालय की ओर प्रस्थान कर रहे थे।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव सचिन गोयल ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। इस सेवा कार्य में युवा रोबिन पेरीवाल, संदीप बेरिया सहित मंच के अनेक सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा शिविर आगामी दिनों तक जारी रहेगा और कांवड़ियों को निरंतर सेवा प्रदान करता रहेगा।