लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड द्वारा नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड, बीडीजी रमेश गोयनका सेवा संस्थान तथा बशिष्ठ मैदान नूतन बाजार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में, पूर्वोत्तर परदेसीय मारवाड़ी युवा मंच के नेतृत्व और लोटस TMT बार मेडिकल बस के सहयोग से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
यह शिविर 14 जुलाई 2025, सोमवार को वशिष्ठ चौराहा, मां मनसा मंदिर के समीप बकरापारा मैदान विद्यापीठ में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में दंत परीक्षण और उपचार, नेत्र जांच, पैथोलॉजी, एक्स-रे, ईसीजी, सामान्य ओपीडी और ईएनटी जैसी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में दिसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अतुल बोरा एवं राजधानी मंडल अध्यक्ष भास्कर डेका ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की ओर से अध्यक्ष लायन दीपक भजनका, सचिव लायन सुमित हिसारिया, पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक गोयल, पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल गर्ग, कार्यक्रम संयोजक लायन नवीन अग्रवाल, लायन राहुल तुलस्यान, अमित पोद्दार, नितिन बेर्लिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
आयोजन में नवीन कुमार गर्ग (बस इंचार्ज), गंगा सागर झा (ड्राइवर) और येश (हेल्पर) का भी योगदान उल्लेखनीय रहा।
शिविर में विशेष रूप से डॉ. शौन रॉय, डॉ. हार्दिक गग्लानी, डॉ. सोफिकुल इस्लाम, डॉ. मिलन बेरा और डॉ. शहाजहान अली गाजी को फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
यह शिविर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की समाज के प्रति स्वास्थ्य सेवा समर्पण का प्रतीक बना। कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी लायन जया पारीक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की गई।