सारथी 2.0 प्रांतीय कार्यशाला में दिखा संगठन का जोश, विश्वनाथ चाराली शाखा ने निभाया सराहनीय आतिथ्य

थर्ड आई न्यूज़
विश्वनाथ चाराली । मारवाड़ी सम्मेलन की बहु प्रतीक्षित प्रांतीय कार्यशाला ‘सारथी 2.0’ का भव्य आयोजन स्थानीय होटल ली पैलेस के वातानुकूलित सभागार में मंडल-सी एवं एफ की 16 शाखाओं की संयुक्त भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्रांतीय एवं मंडलीय पदाधिकारियों के साथ मेजबान शाखा विश्वनाथ चाराली के अध्यक्ष छतर सिंह पंवार और महिला शाखा की उपाध्यक्ष अंकिता शर्मा ने भाग लिया।
उद्घाटन सत्र का संचालन अशोक ने किया। भगवान गणेश की स्तुति में शालिनी अग्रवाल ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि अतिथियों का पारंपरिक तिलक व स्वागत कुंकुम-अक्षत और फुलाम गमछा से किया गया। मंच पर उपस्थित प्रांतीय महामंत्री रमेश कुमार चांडक, कार्यशाला संयोजक विमल अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष छतर सिंह गिड़िया, संयुक्त मंत्री राजकुमार सराफ और विरेन अग्रवाल समेत मंडलीय उपाध्यक्ष मानीक लाल दम्मानी, निलेश कुमार अग्रवाल, सहायक मंत्री संदीप अग्रवाल एवं कार्यसमिति सदस्य सुशील गोलछा का भी अभिनंदन हुआ।

महिला शाखा की ओर से प्रस्तुत असम राज्य गान के दौरान पूरा सदन खड़ा होकर एक स्वर में सहभागी बना। मंडल-एफ के उपाध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में दोनों मंडलों की कुल 16 शाखाओं के 95 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें स्थानीय कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत करते हुए विमल अग्रवाल ने सम्मेलन की मूल अवधारणा, गठन, संविधान, कार्य प्रणाली एवं समाजोत्थान में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवल अग्रवाल ने नृत्य, उगम जैन ने हास्य गीतिका और लक्ष्मीनारायण पारिक ने राजस्थानी लोकगीत प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया।
द्वितीय सत्र में रमेश कुमार चांडक ने ‘मीटिंग्स एंड प्रोटोकॉल’ विषय पर अत्यंत व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने बैठक की पूर्व तैयारी, संचालन तथा उपरांत प्रक्रिया को उदाहरण सहित समझाया। तेजपुर शाखा अध्यक्ष सुनील सराफ ने अपने अनुभव साझा किए।
भोजनावकाश के पश्चात तृतीय सत्र में निलेश अग्रवाल के निर्देशन में ‘एक दशक और दिशा’ विषय पर समूह चर्चा हुई। पाँच समूहों में विभाजित प्रतिभागियों ने सम्मेलन के शताब्दी वर्ष की कल्पना और दिशा तय करते हुए 26 रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। ये सुझाव भविष्य की कार्ययोजना के लिए उपयोगी साबित होंगे।
समापन सत्र का संचालन अशोक व्यास ने किया। इस दौरान कालियाबोर के अमिल शर्मा और तेजपुर के सुनील पाटनी ने प्रतिभागी प्रतिनिधियों की ओर से विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात संदीप अग्रवाल, मानीक लाल दम्मानी, राजकुमार सराफ, विरेन अग्रवाल और छतर सिंह गिड़िया ने कार्यशाला की समीक्षा प्रस्तुत की। महिला शाखा सचिव प्रेम जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और हाई टी के साथ हुआ।
इस कार्यशाला में सिलापथार, धेमाजी, धेमाजी महिला, लखीमपुर, बिहपुरिया-नारायणपुर, नाहरलगन-ईटानगर, नाहरलगन-ईटानगर महिला, गोहपुर, कालियाबोर, मंगलदई, ढेकियाजुली, तेजपुर, रांगापाड़ा, विश्वनाथ चाराली और स्थानीय महिला शाखा सहित 16 शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह जानकारी विश्वनाथ चाराली शाखा के उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने प्रेषित की है ।