सेवा और समर्पण का सम्मान: लायंस उमंग को जिला 322जी से मिले 16 प्रतिष्ठित पुरस्कार

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 15 जुलाई।समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग को लायंस जिला 322जी के “शुक्राना” नामक वार्षिक पुरस्कार समारोह में कुल 16 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। क्लब की सदस्य रितु बांका को इस अवसर पर आउटस्टैंडिंग लायन ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी की जिलापाल सीमा गोयनका द्वारा सत्र 2024-25 के तहत आयोजित इस समारोह में लायंस उमंग की अध्यक्ष पायल चड्ढा और उनकी टीम को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिए गए।

प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं:
• कैटेगरी A में जिले का द्वितीय सर्वश्रेष्ठ क्लब
• द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष – पायल चड्ढा
• द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सचिव – स्वाति चौधरी
• द्वितीय सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष – बबीता मोर
• डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एप्रिशिएशन अवार्ड – सीमा सोनी, सुनीता पारीक
• एलसीआईएफ कंट्रीब्यूशन
• डीएफएफ कंट्रीब्यूशन
• एनवायरनमेंट सर्विसेज
• मेंबरशिप ग्रोथ
• डीजी विजिट
• यूथ एक्टिविटीज
• परमानेंट प्रोजेक्ट
• हंगर रिलीफ सर्विसेज
• वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी (एप्रिशिएशन अवार्ड)
• मधुमेह जागरूकता एवं शिनाख्त
• पीस पोस्टर कांटेस्ट
• विजन सर्विस
• चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस (कैटेगरी A में द्वितीय बेस्ट क्लब)

इन उपलब्धियों ने लायंस उमंग को लायंस जिला 322जी में एक प्रेरणादायक क्लब के रूप में स्थापित कर दिया है। क्लब की अध्यक्ष पायल चड्ढा ने टीम के समर्पण और सामूहिक प्रयास को इस सफलता का श्रेय दिया। संस्था ने यह सिद्ध किया है कि सेवा, समर्पण और संगठित प्रयासों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *