दिसपुर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन, श्री गणेश जन्मोत्सव समिति और श्री जानकी बल्लभ मंदिर का संयुक्त प्रयास

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । श्री गणेश जन्मोत्सव समिति, दिसपुर एवं श्री जानकी बल्लभ मंदिर, दिसपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज श्री गणेश उद्यान, गणेशगुड़ी (दिसपुर, गुवाहाटी-6) में एक निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में दंत परीक्षण, पैथोलॉजिकल जांच, नेत्र परीक्षण, एक्स-रे, ईसीजी और सामान्य ओपीडी जैसी विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। शिविर में 110 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कर सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में श्री गणेश जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव अनुपम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय सिंघल और मंगल अग्रवाल उपस्थित थे। वहीं श्री जानकी बल्लभ मंदिर के संस्थापक अशोक भूत, जीएलपी सोशल सर्किल के बी.एल. पाठक और गोपाल काफले सहित दिसपुर के कई गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह आयोजन समिति द्वारा समाजहित में उठाया गया एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों और आयोजन समिति के सदस्यों को पारंपरिक फूलाम गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजकों ने बताया कि यह निःशुल्क शिविर कल पुनः श्री गणेश उद्यान में आयोजित किया जाएगा। समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस सेवा का लाभ उठाएं।