Top News: आज पीएम का बिहार-बंगाल दौरा; NATO को भारत का जवाब; ट्रंप की सेहत पर असर; अल्पमत में इस्राइल की सरकार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि बिहार के मोतिहारी के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे और दोपहर करीब 3 बजे दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पीएम दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं यमन में फांसी की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया, ‘हमने कानूनी मदद उपलब्ध कराई है और उनके परिवार की सहायता के लिए एक वकील भी नियुक्त किया है। हम स्थानीय अधिकारियों और उनके परिवार के संपर्क में हैं ताकि इस मामले का कोई समाधान निकल सकें। एक तरफ बात अगर विदेश की खबरों की करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन और हाथों पर चोट के निशान पाए गए हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ट्रंप के मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए लेविट ने मीडिया को बताया कि ट्रंप की जांच और उनके पैरों का अल्ट्रासाउंड कराया गया है। इसमें क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी का पता चला है। यह स्थिति 70 साल से अधिक उम्र के लोगों में पाई जाती है। लेविट ने कहा, राष्ट्रपति की हालिया तस्वीरों में उनके हाथ के पिछले हिस्से पर मामूली चोट के निशान भी पाए गए हैं। वहीं इस्राइल की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को दो सहयोगी दलों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद उनकी सरकार का बहुमत खतरे में पड़ गया है। अब नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास केवल 50 सीटें रह गई हैं, जबकि इज़रायल की संसद ‘नेसेट’ में बहुमत के लिए कम से कम 61 सीटों की जरूरत होती है।

पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें..

पीएम आज बिहार और बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात :
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि बिहार के मोतिहारी के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे और दोपहर करीब 3 बजे दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पीएम दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

निमिषा प्रिया के मामले में क्या बोला विदेश मंत्रालय :
यमन में फांसी की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जायसवाल ने बताया कि हमने कानूनी मदद उपलब्ध कराई है और उनके परिवार की सहायता के लिए एक वकील भी नियुक्त किया है। हम स्थानीय अधिकारियों और उनके परिवार के संपर्क में हैं ताकि इस मामले में जल्द से जल्द कोई ना कोई समाधान निकाला जा सके।

ट्रंप के पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान :
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन और हाथों पर चोट के निशान पाए गए हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ट्रंप के मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए लेविट ने मीडिया को बताया कि ट्रंप की जांच और उनके पैरों का अल्ट्रासाउंड कराया गया है। इसमें क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) का पता चला है। यह स्थिति 70 साल से अधिक उम्र के लोगों में पाई जाती है। लेविट ने बताया कि ट्रंप की हृदय गति, किडनी की स्थिति की जांच भी कराई गई। प्रणालीगत बीमारी (systemic illness) के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

PM नेतन्याहू की सरकार से दो दलों ने समर्थन वापस लिया :
ईरान, सीरिया और फिलितीन जैसे इलामिक देशों के साथ युद्घ लड़ रहे इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार गिर सकती है। अति रूढ़िवादी शास पार्टी ने बुधवार को सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया। इससे एक दिन पहले यूनाइटेड टोरा जूडाइज्म (यूटीजे) पार्टी ने भी गठबंधन तोड़ दिया था, जिसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई है।

ब्रिटेन में मतदान की आयु अब 16 वर्ष :
ब्रिटेन में अब 16 वर्ष के किशोर भी मतदान कर सकेंगे। सरकार ने मतदान करने की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष करने की घोषणा की है। सरकार ने अगले राष्ट्रीय चुनाव से पहले यह निर्णय लिया है, ताकि लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाई जा सके। केंद्र-वाम लेबर पार्टी ने जुलाई 2024 में निर्वाचित होने से पहले ब्रिटेन की संसद के चुनावों के लिए मतदान की आयु कम करने का संकल्प लिया था।

आज लद्दाख के उपराज्यपाल बनेंगे कविंद्र गुप्ता :
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को उसका नया उपराज्यपाल शुक्रवार को मिल जाएगा। जम्मू के कविंद्र गुप्ता सुबह 10ः30 बजे राजभवन लद्दाख में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले गुरुवार को वे सपरिवार लद्दाख पहुंच गए। कविंद्र गुप्ता ने कहा कि वे प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करेंगे। नवनियुक्त एलजी गुप्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, विधायक डॉ. देवेंद्र मन्याल, विक्रम रंधावा समेत पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अंतरिक्ष से लौटने के बाद यह परेशानी झेल रहे शुभांशु :
एक्सिओम-4 मिशन को पूरा करके अंतरिक्ष से वापस लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इन दिनों डॉक्टरों की निगरानी में है। पृथ्वी पर वापसी के बाद उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुभांशु डॉक्टरों की देखरेख में चलना सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से लौटने के बाद सीधा चलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि प्रतिक्रिया समय भी कम हो जाता है।

UAPA पर नहीं उठा सकते सवाल, यह पूर्णत: सांविधानिक’; अदालत बोली- इसे राष्ट्रपति की मंजूरी..
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की वैधता पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता। अपने मौजूदा स्वरूप में यह कानून पूरी तरह सांविधानिक है। हाईकोर्ट ने यह कहते हुए यूएपीए और राजद्रोह से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अब निलंबित हो चुकी धारा 124ए को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया।

सूत्रों का दावा- भारत-रूस व चीन के बीच फिलहाल बैठक की सहमति नहीं :
रूस, भारत और चीन (RIC) त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर हो रही कयासबाजी के बीच आधिकारिक सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल ऐसे प्रारूप की किसी बैठक पर सहमति नहीं बनी है। सूत्रों ने कहा कि ऐसी किसी बैठक के आयोजन को लेकर अभी किसी भी स्तर पर कोई चर्चा नहीं चल रही है। बता दें कि हाल ही में तीनों देशों के बीच शीर्ष नेताओं / अधिकारियों की बैठक को लेकर अटकलें सामने आई थीं।

पवन खेड़ा बोले- पटना के अस्पताल में हत्या पर ADG का बयान शर्मनाक :
बिहार में बढ़ते अपराध पर सीनियर पुलिस अधिकारी कुंदन कृष्णन की तरफ से दिए गए बयान ने राज्य की सियासत में एक अलग गर्माहट ला दी है। बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन के बयान को कांग्रेस ने शर्मनाक बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने एक वीडियो बयान में कहा कि ये अधिकारी की नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की मानसिकता है।

Maharashtra Caste Certificates: CM बोले- केवल हिंदू-बौद्ध-सिख ही SC :
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधान परिषद में अनुसूचित जाति (एससी) के प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति हिंदू, बौद्ध या सिख धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म से होने के बावजूद धोखे से अनुसूचित जाति (एससी) का प्रमाणपत्र लेकर सरकारी नौकरी या चुनाव में लाभ ले रहा है, तो उसका प्रमाणपत्र रद्द किया जाएगा और उस पर कार्रवाई भी होगी। साथ ही सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर किसी ने फर्जी तरीके से आरक्षण पाकर सरकारी लाभ या वेतन हासिल किया है तो उनसे राशि की वसूली भी की जाएगी।

चौथे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम, नेट अभ्यास किया :
इंग्लैंड में लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करीबी हार के बाद भारतीय टीम ने गुरुवार को बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में नेट अभ्यास किया। भारत और इंग्लैंड के बीच अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत फिलहाल इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और उसकी नजरें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर टिकी होंगी। चौथा टेस्ट शुरू होने में अभी थोड़ा समय है, ऐसे में टीम के पास तैयारियां परखने का काफी समय है।

वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार में तेजी की उम्मीद :
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत के मजबूत मैक्रो फंडामेंटल्स और नीतिगत समर्थन की वजह से भारतीय बाजारों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। मैक्रो फंडामेंटल्स का मतलब है अर्थव्यवस्था के व्यापक पहलुओं का विश्लेषण करना, जैसे कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, और सरकारी नीतियां। इसका उपयोग यह समझने के लिए किया जाता है कि ये कारक व्यक्तिगत कंपनियों, उद्योगों और समग्र रूप से बाजार को कैसे प्रभावित करते हैं।

अमेरिका में तूफान चेंटल का कहर, नॉर्थ कैरोलिना में आपातकाल घोषित :
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य में उत्तरी अटलांटिक उष्णकटिबंधीय तूफान चेंटल के चलते भारी तबाही हुई है। इस तूफान में अब तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है और कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य के गवर्नर जोश स्टाइन ने गुरुवार को आपातकाल की घोषणा की है।

अपराध शाखा ने पीड़िता को बचाने गए शख्स का बयान लिया :
ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक 20 साल की छात्रा ने कथित यौन उत्पीड़न के बाद खुद को आग लगा ली थी। इस दुखद घटना की जांच कर रही ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। पुलिस ने मामले में ज्योतिरंजन बिस्वाल नामक व्यक्ति का बयान दर्ज किया, जो कि छात्रा को बचाने की कोशिश में खुद भी झुलस गया था।

शिवाजी से लेकर बाबर-अकबर और औरंगजेब तक, 8वीं की इतिहास की किताब में क्या-क्या बदला :
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव के साथ ही नई संपादित किताबों का प्रकाशन शुरू कर दिया है। अब नई किताबों से जुड़ी सामग्री में बदलाव को लेकर कई जानकारियां भी सामने आ रही हैं। हालिया बदलाव कक्षा आठ की सामाजिक विज्ञान की किताब में देखने को मिला है, जिसमें दिल्ली सल्तनत से लेकर मुगलों के इतिहास को लेकर कई पुरानी चीजें हटा दी गई हैं, जबकि कुछ नए तथ्य जोड़े गए हैं। इसके अलावा ब्रिटिश शासन के इतिहास को लेकर भी कई अहम जानकारियां जोड़ी गई हैं।

मोर्टल कॉम्बैट 2 का ट्रेलर रिलीज :
वार्नर ब्रदर्स ने मॉर्टल कॉम्बैट II का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो मशहूर वीडियो गेम सीरीज पर आधारित है। यह फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तीन घंटों के अंदर फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 80 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *