नवागंतुक जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा का आजू नगांव जिला समिति द्वारा भव्य स्वागत

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

ऑल असम जर्नलिस्ट यूनियन (आजू) की नगांव जिला समिति द्वारा नगांव के नव नियुक्त जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा का आज सादर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आजू के सभापति राजीव कुमार नेउग, कार्यकारी सभापति घनकांत बोरा, सचिव सफीकुर रहमान, और केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य फाईजुर रहमान के साथ-साथ बटद्रोवा, धिंग, रहा, डुमडुमिया, कामपुर, कचुवा, कठियातोली, सामागुरी, जाजरी, वेवेजिया आदि अंचलों से आए अनेक पत्रकारों ने भाग लिया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला आयुक्त को असमिया गमछा, स्मृति चिह्न (मेमोंटो) और पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया। आयुक्त ने इस आत्मीय स्वागत के लिए सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया।

इसके पश्चात जिला आयुक्त ने पत्रकारों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात का उन्नयन, और नशीली दवाओं के अवैध प्रचलन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। आयुक्त ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने आजू नगांव के पत्रकारों द्वारा भेजे जा रहे गठनमूलक समाचारों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग और परामर्श बनाए रखने की अपेक्षा जताई।

उल्लेखनीय है कि प्रतिनिधिमंडल में दिव्यज्योति बरुवा, राहुल देव बरदलै, दिव्यज्योति बरठाकुर, तिलेश्वर दास, देवव्रत राजा, दुलाल शर्मा, गोकुल भारती, निपेन हजारिका, प्रमोद शर्मा, राजीव कुमार गायन, सईदुल इस्लाम और कमलेश्वर काश्यप सहित लगभग 20 पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *