पूर्वोत्तर में कुर्मी समाज का सशक्त कदम: आम सभा में 31 सदस्यीय समिति गठित, अशोक राय बने अध्यक्ष

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी , 20 जुलाई। पूर्वोत्तर कुर्मी समाज की आम सभा आज महागर स्थित वीआईपी होटल के सभागृह में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता अशोक राय ने की। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय सत्र से हुई, जिसके बाद संजय कुमार सिंह ने सभा के उद्देश्य को विस्तार से रखा।
उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। छत्रपति शिवाजी ने मुगलों से लोहा लेकर सनातन धर्म की रक्षा की थी, वहीं लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल ने आज़ादी के बाद 562 रियासतों को एकत्र कर भारतीय संघ में शामिल किया। हमें अपने गौरवशाली पूर्वजों की कीर्ति ध्वजा को हमेशा ऊँचा रखना है, समाज को एकता के सूत्र में बांधकर अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए संगठित प्रयास करना है।

सभा में यह भी चर्चा हुई कि समाज के लोगों को पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में जो कठिनाइयाँ आती हैं, उन्हें दूर किया जाए, और अन्य जातीय संगठनों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।
इस अवसर पर 31 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो आगामी दो वर्षों तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुर्मी समाज के संगठन विस्तार, चहुंमुखी विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करेगी।
पूर्वोत्तर कुर्मी समाज के पहले अध्यक्ष के रूप में अशोक राय को चुना गया, उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ललित राय और अरुण पटेल को सौंपी गई। महासचिव के रूप में संजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से संस्थापक अवधेश राय की भूमिका की सराहना की।
कार्यकारिणी के सदस्य इस प्रकार हैं:
बिट्टू राय, मुन्ना राय, अंशू पटेल, सुधांशु पटेल, कृष्ण कुमार, सुधीर कुमार पटेल, राजू कुमार सिंह, शत्रुधन राय, राम बंधु पटेल, सुभाष राय, संजय कुमार राय, दर्शन राय, पवन कुमार राय, पंकज पटेल, अर्जुन सिंह, मिथुन कुमार, दिनेश राय, फूलचंद पटेल, तेज नारायण राय, अवधेष कुमार राय, उदय राय, कृष्ण कुमार राय, अजीत पटेल, रणजीत पटेल, दिलीप पटेल और दीपक पटेल।