मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा द्वितीय कांवड़िया सेवा शिविर का सफल आयोजन, पानबाजार ओवरब्रिज के पास रातभर चला सेवा का सिलसिला

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । सावन के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा पानबाजार ओवरब्रिज के पास द्वितीय कांवड़िया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि एलओजी हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विद्यानंद झा रहे। उन्होंने मंच के जनसेवा कार्यों की सराहना करते हुए इनसे जुड़ने की इच्छा जताई और विद्यालय में बालिकाओं के लिए बन रहे शौचालयों के लिए मंच का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष बोथरा ने की, जिन्होंने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए सावन के आगामी रविवारों को आयोजित होने वाले रात्रिकालीन सेवा शिविरों में सहभागी बनने का आग्रह किया। संचालन सचिन गोयल ने किया।
शिविर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल सहित शाखा के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सेठिया, पंकज जालान, गौरव शर्मा, मनोज सुराणा, गौतम गोयनका, हितेश चोपड़ा एवं अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
रोबिन पेडीवाल, संदीप बेडिया सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने सक्रिय सहयोग करते हुए रात्रि भर कांवड़ियों की सेवा की। शिविर के सफल संचालन में पराग लोहिया, धीरज सुरेखा और कृष शर्मा का विशेष योगदान रहा।
सेवा शिविर में कांवड़ियों के लिए ठंडा पानी, शर्बत, पूड़ी-सब्ज़ी व अन्य खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई। मंच द्वारा यह सेवा शिविर आगे भी जारी रहेगा, जो कांवड़ियों को आवश्यक जलपान और सहायताएं उपलब्ध कराता रहेगा।
इस संबंध में जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने दी।