Header Advertisement     

Market Closing Bell: बाजार पर लौटा निवेशकों का भरोसा; सेंसेक्स 442 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के पार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजों के बाद इनमें बढ़त से सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 442 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 25,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ।

दो दिन से जारी गिरावट पर विराम लगाते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 प्रतिशत उछलकर 82,200.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 516.3 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 82,274.03 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,090.70 पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल में पहली तिमाही के आंकड़ों के बाद सबसे अधिक 5.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.19 प्रतिशत चढ़ गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स भी लाभ में रहे।

हालांकि, भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.29 प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीसी भी पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

बैंकिंग कंपनियों के नतीजों ने डाला असर :
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के सकारात्मक नतीजों ने बाजार कई दिनों की स्थिरता के बाद उबरने में मदद की। बाजार अभी भी कमाई के नतीजों पर तीव्र प्रतिक्रिया दे रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक मूल्यांकन में सुधार के लिए कमाई के मोर्चे पर ही ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।

यूरोपीय बाजारों में आई गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। जापान में अवकाश के कारण शेयर बाजार बंद रहे। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाज़ार मिले-जुले रुख़ के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 68.93 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत घटकर 68.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 374.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। शुक्रवार को सेंसेक्स 501.51 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,757.73 पर बंद हुआ। निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 24,968.40 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *