गौहाटी हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने आशुतोष कुमार, उद्योगपति एवं समाजसेवी रतन शर्मा ने दी शुभकामनाएं

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, गुवाहाटी में आज आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में आशुतोष कुमार ने गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।
समारोह में गौहाटी हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, असम के एडवोकेट जनरल, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हर्षवर्धन चावला भी मौजूद थे। इस मौक़े पर आमंत्रित असम के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी रतन शर्मा की इन सभी विशिष्ट व्यक्तियों से आत्मीय मुलाकात हुई।
मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार को रतन शर्मा ने उनकी नई जिम्मेदारी हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश की न्यायिक प्रणाली और अधिक सशक्त, पारदर्शी तथा जनहितकारी बनेगी।