तिताबर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चौथी नवशक्ति सृजन शाखा का गठन

थर्ड आई न्यूज़

तिताबर ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, असम प्रदेश द्वारा नवयुवतियों को सामाजिक कार्यों से जोड़ने और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से ‘सृजन शाखाओं’ की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में तिताबर में प्रदेश की चौथी नवशक्ति सृजन शाखा का सफलतापूर्वक गठन किया गया, जो संगठन की युवा दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी, प्रांतीय सचिव निशा काबरा, महिला सशक्तिकरण सह प्रमुख श्वेता करवा, शाखा अध्यक्ष प्रीति जाजोदिया और सचिव श्वेता बरडिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत शाखा की ओर से स्वागत गीत, दुपट्टा और पौधा भेंट कर किया गया।

नई शाखा का गठन कुल 11 युवा सदस्यों के साथ किया गया, जिसमें वर्षा मोदी को अध्यक्ष, खुशबू मोदी को सचिव और भावना अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रांतीय टीम ने असमिया गमछा और बैज पहनाकर नई कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने वीडियो कॉल के माध्यम से नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं। प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी ने अपने संबोधन में कहा कि “नई पीढ़ी के नव दृष्टिकोण और जोश से संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।”

कार्यक्रम के दौरान “एक शाखा, एक पुरस्कार” योजना के अंतर्गत तिताबर शाखा को मोमेंटो और चांदी का सिक्का भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। नई शाखा की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाने वाली महिला सशक्तिकरण सह प्रमुख श्वेता करवा को सम्मानस्वरूप दुपट्टा पहनाया गया। शाखा अध्यक्ष प्रीति जाजोदिया और सचिव श्वेता बरडिया को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन एकता जालान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *