नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवागंतुकों का स्वागत एवं मेधावी छात्रों का सम्मान

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव के अग्रणी असमिया माध्यम शिक्षानुष्ठान नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज नवागंतुक स्वागत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्य सभा के अध्यक्ष डॉ. शरद बरकटकी ने शिरकत की।

अपने संबोधन में डॉ. बरकटकी ने कहा, ” नई पीढ़ी को अपनी भाषा, साहित्य, संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के प्रति श्रद्धा रखनी होगी, तभी कोई कौम जीवित रह सकती है। आधुनिक विज्ञानसम्मत शिक्षा के साथ-साथ जातीय चेतना भी जरूरी है।”

विशिष्ट अतिथि आनंदराम ढेकियाल फुकन महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सदानंद पायें ने कहा कि नवरूप अब केवल एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि असमिया जातीय जीवन का एक सांस्कृतिक आंदोलन बन चुका है। यह संस्था नई पीढ़ी में असमिया साहित्य, संस्कृति और इतिहास के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में बालिका महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. कुलेन चंद्र दास, विकास प्राधिकरण के सभापति ध्रुवज्योति शर्मा, तथा स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल चंद्र सैकिया ने भी अपने विचार रखे।

नगांव जिला पुस्तकालय सभागार में आयोजित इस समारोह का संचालन संस्थान के सचिव मुनिन्द्र सैकिया ने किया। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (कला संकाय) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली कृष्टि सैकिया को मायंकी कश्यप स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही वर्ष के श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार विज्ञान संकाय के नीरज प्रियम गोगोई, के. कृष्णा बोरा और कृष्टि सैकिया को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मायंकी कश्यप के माता-पिता मुकुल सैकिया व शेवली बरुवा सैकिया, अध्यक्षा उत्पला बोरा, प्रधान शिक्षिका निभा सैकिया, रेक्टर संगीता बरुवा, गणेश बोरा, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *