Header Advertisement     

गुवाहाटी में पहली बार आयोजित होगा सर्व ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन, विप्र फाउंडेशन की सभा में आयोजन की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। “ब्राह्मण की बेटी, ब्राह्मण को” – इसी उद्देश्य को लेकर विप्र फाउंडेशन जोन-8 के अंतर्गत गुवाहाटी चैप्टर, महिला प्रकोष्ठ एवं छह न्याति पत्रिकाओं की संयुक्त बैठक छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिव पारीक ने की।

इस सभा में आगामी 27 जुलाई 2025 को गुवाहाटी के परशुराम सेवा सदन में होने वाले सर्व ब्राह्मण अविवाहित युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

सभा में जोन-8 की अध्यक्ष मंजूलता शर्मा तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विनीता रिणवा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अध्यक्ष शिव पारीक ने बताया कि यह सम्मेलन असम में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों से युवक-युवतियों का पंजीकरण प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अरुण गोवला, रामजीवन व्यास और शैलेन्द्र शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शैलेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सुचारू संचालन हेतु संपर्क उप-समिति बनाई गई है, जिसमें राम निरंजन झिकनाडिया, प्रभात शर्मा, मुकेश पारीक, राकेश भातरा, दयाराम गुर्जर गौड़, रजनी गौड़, सुमन शर्मा और सुनीता बागड़ा को विशेष दायित्व सौंपा गया है।

संयोजक अरुण गोवला ने बताया कि अब तक 55 युवक और 21 युवतियों का पंजीकरण हो चुका है। इसके अलावा जयपुर, सिरसा, हैदराबाद और नई दिल्ली सहित असम के विभिन्न नगरों से संपर्क जारी है।

सभा में राजकुमार शर्मा सोती, संपत मिश्र, प्रभात शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने सम्मेलन को सफल बनाने के सुझाव दिए। इस अवसर पर अमित पारीक, अरविंद पारीक, मुकेश पारीक, रजनी गौड़, सुमन पारीक, रंजना पारीक, सुमन शर्मा, जय शर्मा सोती सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

यह सम्मेलन ब्राह्मण समाज में वैवाहिक समन्वय और संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *