
दोल गोविंद मंदिर में लायंस उमंग क्लब ने स्थापित की पेयजल मशीन
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी । उत्तर गुवाहाटी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक दोल गोविंद मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा शुद्ध एवं शीतल पेयजल मशीन की स्थापना की गई। यह सेवा “लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी” की “वन क्लब, वन परमानेंट प्रोजेक्ट” योजना के अंतर्गत “नीर परियोजना” के तहत की गई है।…