दोल गोविंद मंदिर में लायंस उमंग क्लब ने स्थापित की पेयजल मशीन

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । उत्तर गुवाहाटी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक दोल गोविंद मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा शुद्ध एवं शीतल पेयजल मशीन की स्थापना की गई। यह सेवा “लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी” की “वन क्लब, वन परमानेंट प्रोजेक्ट” योजना के अंतर्गत “नीर परियोजना” के तहत की गई है।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने जानकारी दी कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में इस स्थायी सेवा परियोजना को साकार किया गया, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा। क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि इस जनहित कार्य में सुमित सिंपल बजाज का सहयोग प्राप्त हुआ।
पेयजल मशीन का उद्घाटन क्लब की संस्थापक अध्यक्ष एवं निवर्तमान जिलापाल सीमा गोयनका के करकमलों द्वारा किया गया। लायंस उमंग क्लब द्वारा इस सत्र के पहले ही महीने में यह तीसरा जल केंद्र आरंभ किया गया, जो क्लब की मानव सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर सीमा गोयनका, बिमला कोचर, स्वाति चौधरी के साथ-साथ कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, सरोज जालान, संगीता भड़ेच, आशा मित्तल सहित अनेक सदस्याएँ उपस्थित रहीं।