Manipur: पांच जिलों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद; DGP बोले- शांति बहाली के प्रयासों का परिणाम

थर्ड आई न्यूज

इंफाल। मणिपुर की इंफाल घाटी के पांच जिलों में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक साथ कई इलाकों में अभियान चलाया और 90 हथियार, 728 गोलियां और विस्फोटक बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक गोपनीय सूचना के आधार पर इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थोबल, ककचिंग और बिष्णुपुर जिलों में एक साथ अभियान चलाया गया। यह अभियान मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना और असम राइफल्स की टीमों ने मिलकर चलाया। इस अभियान में बरामद किए गए 90 हथियारों में तीन एके सीरीज की राइफल, एक एम16 राइफल, पांच आईएनएसएएस राइफल, एक आईएनएसएएस एलएमजी, चार एसएलआर, 20 पिस्टल, चार कार्बाइन, सात .303 राइफल और आठ अन्य राइफल शामिल हैं।

इसके अलावा, 728 गोलियां और विस्फोटक बरामद किए गए, जिनमें 21 ग्रेनेड और छह आईईडी शामिल हैं। साथ ही 21 मैगजीन और 24 वायरलेस हैंडसेट भी मिले। पुलिस ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने जनता से कहा कि अगर किसी को अवैध हथियारों या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो नजदीकी थाने या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित करें।

पुलिस ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर समन्वय कर रहे हैं, ताकि ऐसे अभियान लगातार और योजनाबद्ध तरीके से चलते रहें। इनका मकसद प्रदेश में सामान्य हालात बहाल करना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह ने कहा कि राज्य में छीने गए हथियारों और गोलाबारूद की हालिया बरामदगी कानून-व्यवस्था को बहाल करने के सुरक्षा बलों के प्रयासों का नतीजा है। कारगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मणिपुर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। संवेदनशील इलाकों में टकराव रोकने और शांति बनाए रखने के लिए नियमित गश्त की जा रही है।

राज्य में भारत-म्यांमार सीमा पर अवैध घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा, सभी जिलों में विशेष टास्क फोर्स बनाई गई है जो अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई कर रही है। डीजीपी सिंह ने कहा, सेना और पुलिस में हमेशा मणिपुर के बहादुर बेटों और बेटियों ने योगदान दिया है। आज भी राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखने की भावना हमारी सामूहिक कोशिशों में दिखाई देती है।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार कार्रवाई कर हजारों हथियारों और भारी मात्रा में गोला-बारूद व विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है। संवेदनशील इलाकों में ‘संरक्षित क्षेत्र व्यवस्था’ को सख्ती से लागू किया जा रहा है और नई पुलिस चौकियों की स्थापना की जा रही है। साथ ही, आम लोगों को जरूरी सामान की लगातार आपूर्ति और किसानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *