कारगिल विजय दिवस पर लायंस गौहाटी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 27 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के मौके पर लायंस क्लब ऑफ़ गौहाटी के तत्वाधान में लियो क्लब ऑफ़ गौहाटी और लियो गर्ल्स के सहयोग से शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। दिघलीपुखरी स्थित वार मेमोरियल में क्लब के सदस्यों ने अपने देश के वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल विजय दिवस का गौरवपूर्ण स्मरण किया। लायंस गौहाटी के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष राजेश हंसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल पीके भराली और श्रीमती भराली मैम, विशिष्ट अतिथि कर्नल दिलीप बोरा, ब्रिगेडियर रंजीत बरठाकुर, कर्नल रंजीत तालुकदार की उपस्थिति से आयोजन काफी सफल रहा।
इस अवसर की लायंस गौहाटी के उपाध्यक्ष (द्वितीय) राजेश बुड़ाकिया, उपाध्यक्ष (तृतीय) कमलेश गोयल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ, लियो बॉयज़ के सलाहकार गौरव खंडेलिया, आईपीडीपी के मयंक सुरेका, लियो बॉयज़ के अध्यक्ष अभिजीत अग्रवाल, लियो गर्ल्स की अध्यक्ष रचिता अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शुभम कुमार साह सहित अन्य लायन एवं लियो सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अद्वितीय वीरता और बलिदान को याद किया। यह देशभक्ति के गौरव, सम्मानपूर्ण स्मरण और एकजुट कृतज्ञता का दिन था।