सेवा भारती गुवाहाटी द्वारा पलासबाड़ी में मुख कैंसर जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, 70 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 27 जुलाई। सेवा भारती गुवाहाटी एवं बी. बरुआ कैंसर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को मा मनसा उद्योग, शुभकरण फूड पार्क, पलासबाड़ी में मुख कैंसर जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवा शिविर में आसपास के क्षेत्रों से आए करीब 70 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था समय-समय पर शहर एवं उपनगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करती रही है। इसी क्रम में इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में गुवाहाटी नगर की विभिन्न सेवा बस्तियों में इस प्रकार के 15 और शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे ज़रूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके।

शिविर में बी. बरुआ कैंसर संस्थान की ओर से डॉ. तसनीन रहमान, डॉ. सिद्धार्थ बसु राय, डॉ. राजेश रोशन, डॉ. दीवित गोयल, डॉ. यमुना रंगनाथन एवं डॉ. संगीता कलिता ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं।

सेवा भारती की ओर से उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल बेड़िया और सचिव प्रदीप नाहटा की सक्रिय उपस्थिति रही। डॉक्टर तसनीन रहमान, डॉ. निर्मल बेड़िया और प्रदीप नाहटा ने मुख कैंसर की रोकथाम, लक्षण और बचाव के बारे में उपस्थित लोगों को संक्षिप्त रूप से जानकारी दी।

शिविर के दौरान मुख कैंसर की जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल की भी जांच की गई। शिविर में कुल सात संदिग्ध कैंसर रोगियों की पहचान की गई, जिन्हें बी. बरुआ कैंसर संस्थान में आगे की जांच एवं नि:शुल्क इलाज के लिए भेजा जाएगा।

इस कार्यक्रम की सफलता में डॉ. निर्मल बेड़िया की विशेष भूमिका रही। आयोजन को सफल बनाने में शुभकरण फूड पार्क के रमेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल और जयदीप अग्रवाल का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *